logo

वाराणसी/मोहन सराय गांव में छठ के मौके पर व्रती महिलाओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्यदान दिया

वाराणसी जिले के मोहन सराय गांव मे छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। डाला छठ के मौके पर व्रती महिलाओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्यदान दिया।संवाददाता के अनुसार मोहन सराय गांव सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छठ पर्व उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मोहन सराय परिसर स्थित दुर्गा माता मंदिर पोखरा सहित विभिन्न स्थानों पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गांव मोहनसराय में धूम मची हुई है.रविवार की शाम पहला अर्घ्य दिया गया.छठ पूजा 2023 को लेकर पूरे उत्साह के साथ शाम में लोग घाट पहुंचे.छठ व्रती पानी में खड़े होकर नारियल लिए सूर्य की उपासना की. सूर्यास्त का समय होते ही डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जिले के के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही. छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न हो जाएगा. मान्यता के अनुसार कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से व्रतकर सूर्य देव की उपासना करता है और अर्घ्य देता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. उसके कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं. सूर्योपासना का यह पावन पर्व छठ लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. छठ महापर्व का मुख्य प्रसाद ठेकुआ होता है. इसके साथ फल भी चढाया जाता है. शहर से लेकर गांव तक छठी मईया की गीत गूंज रही है. मौके पर जय सागर मिश्रा,धीरज मिश्रा,सत्येंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान के साथ-साथ अन्य सम्मानित व्यक्ति भी थे I

30
286 views
  
1 shares